(Pi Bureau)
नई दिल्ली: मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद से उड़ान भरने वाली किसी एक फ्लाइट को हाइजैक करने की धमकी मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है ,हलाकि तीनो ही एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करते हुये सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और हर यात्री की सघन तलाशी ली जारी है , ताकि किसी तरह की कोई आशंका को टाला जा सके. सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद तीनो ही एअरपोर्ट पर सघन सुरक्षा की जा रही है . मिले इनपुट किसी आतंकवादी संगठन द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कह रहे है
भारत के सुरक्षा एजेंसी को जानकारी मिली है कि आतंकी मुंबई, चेन्नई या हैदराबाद से किसी प्लेन को हाईजैक कर सकते हैं, जिसके बाद उन्होंने तीनों हवाई अड्डों पर एलर्ट जारी किया है। पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट की घेराबंदी की और आने जाने वालों की जांच कड़ी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को एक ईमेल मिला है जिसमें भेजने वाले ने लिखा है कि उन्होंने कुछ लोगों को ये बात करते हुए सुना है कि वे मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट से एक विमान को हाईजैक करने की योजना बना रहे थे।
सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसियों को आतंकियों के हाइजैक प्लान की जानकारी मिली थी। जानकारी के मुताबिक आतंकी मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद से एक साथ प्लेन कब्जे में करने की फिराक में हैं। इसके लिए 23 आतंकियों की टीम बनाई गई है। खबरों के मुताबिक एजेंसियों को एक ऐसी महिला ने ई-मेल किया जिसने 6 लड़कों को साजिश के बारे में बात करते सुना था। खबर मिलने के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा समन्वय समिति ने बैठक की है।