बुधवार को शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट शुरुआत देखने को मिली। वहीं हाल रुपये में दिखा और यह मात्र 1 पैसे की मजबूती के साथ खुला। सेंसेक्स 22 अंकों की बढ़त के साथ 37,688 के स्तर पर और निफ्टी 5 अंक चढ़कर 11,394 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोल इंडिया, वेदांता, अदानी पोर्ट्स और ओएनजीसी 2.2-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, आदित्य बिड़ला फैशन, सीजी कंज्यूमर और जीएसके कंज्यूमर 2.2-1.8 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पटेल इंजीनियरिंग, नेक्टर लाइफ, वक्रांगी, आइनॉक्स लीजर और केलटन टेक 15.5-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
रुपये में भी सपाट शुरुआत
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की बढ़त के साथ 68.67 के स्तर पर खुला है। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया कल 20 पैसे की बढ़त के साथ 68.68 के स्तर पर बंद हुआ था।