माल्या को 3 घंटे में मिली जमानत, ट्वीट पर उड़ाया भारतीय मीडिया का मजाक !!!

(Pi Bureau)

 

आज मंगलवार को यूके की स्कॉटलैंड पुलिस द्वारा शराब कारोबारी और किंगफिशर सहित फार्मूला वन रेस के मालिक विजय माल्या को लन्दन में गिरफ्तार किया गया तो यह खबर भारतीय मीडिया छा गयी. गिरफ़्तारी के तुरंत बाद माल्या को को वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे महज तीन घंटे के अंदर ही जमानत भी मिल गई. इसके बाद विजय माल्या ने इंडियन मीडिया पर निशाना साधा और बेहद तंज भरे अंदाज़ में ट्वीट किया. “Usual Indian media hype. Extradition hearing in Court started today as expected.” यानि कि हर बार की तरह इंडियन मीडिया में शोरगुल मचा हुआ है, जैसा कि उम्मीद है, प्रत्यर्पण पर आज सुनवाई शुरू हुई है

यह है विजय माल्या की ट्वीट –

Vijay Mallya ✔ @TheVijayMallya Usual Indian media hype. Extradition hearing in Court started today as expected. 4:54 PM – 18 Apr 2017 1,423 1,423 Retweets 1,447 1,447 likes

 

 

बताते चले कि भारत ने माल्या के वित्तीय अनियामताओं के मामले में फरवरी में ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण के लिए आग्रह किया था. उल्लेखनीय है कि माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर भारतीय बैंकों का लगभग 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है. भारत में माल्या को कर्ज न चुकाने के मामले में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. इस 9000 करोड़ में एक बड़ा हिस्सा IDBI बैंक है है . IDBI से माल्या ने 720 करोड़ रुपये की देनदारी है .

 

आज सुबह यूके की स्कॉटलैंड मेट्रोपोलिटियन पुलिस की प्रत्यपर्ण यूनिट ने प्रत्यपर्ण वारंट के मामले में विजय माल्या को गिरफ्तार किया था जिसके तुरंत बाद उनको वेस्टमिन्स्टर कोर्ट में हाज़िर किया गया जहाँ जरुरी कार्यवाही के बाद उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया. स्कॉटलैंड पुलिस ने उनको भारत की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया था.

हलाकि भारतीय अधिकारियो के अनुसार माल्या की गिरफ्तारी से माल्या के प्रत्यपर्ण मामले का प्रथम चरण बताया और कहा कि अब प्रत्यपर्ण करने में आसानी होगी क्योंकि अब यह मामला वहां की अदालतों और लीगल कार्यवाही के आधीन होगा . इससे पहले विजय माल्या के देश छोड़ने पर भारत ने उसका पासपोर्ट निरस्त कर दिया था , पर यूके के नियमो के अनुसार यदि कोई विजिटर उनके देश में है और उसका पासपोर्ट निरस्त हो गया हो तो उस हालात में भी वोह देश में रह सकता है

 

 

 

 

About Politics Insight