मुस्लिम नहीं मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड, इसको बंद करो- मोहसिन रजा वक्फ मंत्री !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ:  तीन तलाक , अज़ान मीट बंदी जैसे मुद्दे पर चल रही देशव्यापी बहस के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की भूमिका पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ये मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड नहीं बल्कि मौलवी पर्सनल ला बोर्ड है , इसलिए यह शरियत के मुताबिक नहीं है, इसे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नहीं कहना चाहिए.इसे ख़त्म कर देना चाहिए.

मोहसिन रज़ा ने आगे कहा कि जो संस्थान (पर्सनल लॉ बोर्ड) सार्वजनिक रूप मुसलमानों के हित, उनके सवाल , दिक्कतों पर चुप रहते हो,  जिनकी पूरी अवधारणा भारत के  संविधान के विरुद्ध है , ऐसे संगठनो को तत्काल बंद कर देना चाहिये. तीन तलाक पर बोलते हुये मोहसिन रजा ने कहा कि मेरी नजर में ट्रिपल तलाक सिर्फ महिलाओं के लिए उत्पीड़न के लिए है. इस्लाम ऐसी चीजों की पैरवी नहीं करता है. मोहसिन रजा ने ट्रिपल तलाक पर कानून की वकालत करते हुए कहा कि महिलाओं को उनका हक़ मिलना चाहिए. उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस्लाम महिलाहो को हक देने की बात करता है न कि उनके हक छीने जाने की . मुसलाम औरतो के हक में तीन तलाक पर बैन लगना चाहिये , कई इस्लामिक देशो में यह प्रतिबंधित है

About Politics Insight