मोदी सरकार का बड़ा फैंसला, लाल बत्ती इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे केंद्रीय मंत्री और अफसर, लागू होगा एक मई से !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने अपने एक महत्वपूर्ण फैंसले में सभी को चौंकाते हुये वीवीआईपी कल्चर का खात्मा करते हुये  लाल बत्ती के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने का फैसला ले लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को अपने अहम् फैसला लेते हुये इस को एक मई से लागू करने फैंसला लिया । यह रोक केंद्रीय मंत्रियों और अफसरों पर लागू होगी। काफी वक्त से सड़क परिवहन मंत्रालय में इसपर काम चल रहा था। फिलहाल अभी यह साफ नहीं है कि क्या राज्य सरकारों पर भी यह फैसला लागू होगा कि नहीं।

 

इससे पहले, पीएमओ ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई थी। बताते चले कि उक्त मामला पीएमओ में लगभग डेढ़ साल से लंबित था। इस दौरान पीएमओ ने पूरे मामले पर कैबिनेट सेक्रटरी सहित कई बड़े अधिकारियों से चर्चा की थी। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने लाल बत्ती वाली गाड़ियों के इस्तेमाल के मुद्दे पर कई सीनियर मंत्रियों से चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने पीएमओ को कई विकल्प दिए थे। इन विकल्पों में एक यह था कि लाल बत्तियों वाली गाड़ी का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद किया जाए। दूसरा विकल्प यह कि संवैधानिक पदों पर बैठे 5 लोगों को ही इसके इस्तेमाल का अधिकार हो। इन 5 में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और लोकसभा स्पीकर शामिल हैं। माना जा रहा है कि दूसरे विकल्प को मंजूरी दी गई है।

About Politics Insight