वैश्विक संकेतों के चलते सोना-चांदी में भी दिखी बड़ी गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा बाजार में आज सोना भाव 395 रुपये घटकर 29,340 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं सटोरियों के अपनी खरीदारी घटाने से वायदा बाजार में आज चांदी भाव 1,229 रुपये घटकर 37,398 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

एमसीएक्स पर अक्तूबर अनुबंध के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 1.33% की गिरावट के साथ 29,340 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 1,320 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार दिसंबर डिलीवरी के लिए 64 लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 395 रुपये यानी 1.32% गिरकर 29,567 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.09% घटकर 1,173.70 डॉलर प्रति औंस रहा।

चांदी में 3 फीसदी की गिरावट

एमसीएक्स पर दिसंबर अनुबंध के सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 1,229 रुपये यानी 3.18% की गिरावट के साथ 37,398 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 398 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार सितंबर डिलीवरी के लिए 2,872 लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 1,212 रुपये यानी 3.21% गिरकर 36,587 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी भाव 0.49% बढ़कर 14.48 डॉलर प्रति औंस रहा।

About Politics Insight