आप पार्टी से अलग होने के बाद आशुतोष ने पार्टी पर लगाया जातिवादी राजनीति का आरोप

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने पार्टी पर हमला बोला है। आशुतोष ने ट्वीट करके कहा है कि, 23 साल के अपने पत्रकारिता करियर में किसी ने भी मुझसे मेरी जाति के बारे में नही पूछा लेकिन साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मुझसे मेरे उपनाम के बारे में पूछा गया था। जबकि मैंने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा,  मैं हमेशा अपने नाम से जाना जाता था लेकिन 2014 में जब मुझे लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्‍मीदवार बनाया तो मुझे पार्टी वर्कर से मेरे उपनाम का उल्‍लेख किया गया जबकि मैंने इसका विरोध किया था। 

मुझसे बाद में कहा गया था कि सर आज जीतोगे कैसे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं। आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आशुतोष के नाम के पीछे गुप्‍ता जोड़ा गया था। बता दें कि आशुतोष ने इस्तीफा देते समय कहा था कि वह कुछ निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं।

About Politics Insight