आम आदमी पार्टी के बागी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा का गुट ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। इस चुनाव में सुखपाल सिंह खैहरा और कंवर संधू गुट अच्छे उम्मीदवारों का समर्थन करेगा। कंवर संधू ने कहा कि अगर आप ने अपने उम्मीदवार खड़े करेगी तो उनका समर्थन किया जाएगा।
यह निर्णय गुट के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की मोगा में हुई बैठक में लिया गया। कंवर संधू ने कहा कि चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए, तो उनका समर्थन किया जाएगा। जिन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार खड़े नहीं होंगे, वहां दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अच्छे उम्मीदवारों का समर्थन किया जाएगा।
खैहरा गुट ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगा। करीब दो घंटे चली बैठक में काफी मंथन के बाद सभी आठ विधायकों व अन्य नेताओं ने इस बात का फैसला किया कि अगर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारती है, तो उसका विरोध नहीं किया जाएगा।
कंवर संधू ने कहा कि बैठक में कई नेताओं के विचार थे कि यह चुनाव न लड़ें जाएं। सारा फोकस पार्टी को मजबूत करने व लोकसभा चुनाव पर ही रखा जाए। इसके बाद ही तय किया गया कि पार्टी का विरोध करने पर पार्टी कमजोर होगी। हम अपनी मांगों पर डटे रहेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।
भगवंत मान को मौका
सूत्रों के अनुसार, गुट के नेताआें ने कहा फैसला किया है कि अभी भगवंत मान गुट की ओर से पार्टी निशान पर चुनाव लड़ने का फैसला करने के बाद यह मौका उनको ही दिया जाएगा। क्योंकि, अभी तक विधानसभा चुनाव के बाद पंजाब में हुए हर उपचुनाव में पार्टी की बुरी हार हुई है। अगर इस बार पंचायत व जिला परिषद चुनाव में भी पार्टी की हार होती है, तो यह हार मान गुट व दिल्ली की नीतियों की होगी। इससे खैहरा गुट और मजबूत होगा। इसलिए कोशिश है कि बिना विरोध किए अपने गुट को और मजबूत किया जाए।