कैश संकट से जूझ रही प्राइवेट एयरलाइन जेट एयरवेज ने अब तक की सबसे बड़ी त्वरित बिक्री में मंगलवार को सामान्य किराए के करीब एक तिहाई दाम कम दाम पर 25 लाख सीटों की पेशकश की है. सीमित अवधि की इस पेशकश में घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट भी उपलब्ध हैं. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि छह दिनों के लिए वैध यह पेशकश मंगलवार से शुरू हो गई और इसके तहत इकोनॉमी के साथ ही बिजनेस श्रेणी की टिकटें भी उपलब्ध हैं. इस पेशकश के तहत 10 सितंबर से बाद की यात्रा के टिकट बुक किए जा सकते हैं.
कंपनी ने कहा कि यह पेशकश बुकिंग के सभी माध्यमों पर सात सितंबर तक और कंपनी की वेबसाइट और एप के जरिये नौ सितंबर तक उपलब्ध रहेगी. कंपनी को टिकटों की अग्रिम बुकिंग करने से आवश्यक कार्यगत पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि जेट एयरवेज को पट्टे पर अग्रिम प्रोत्साहन और बैंकों से कर्ज के रूप में 30 करोड़ डॉलर की नकदी प्राप्त हुई है. जेट एयरवेज ने कहा कि एयरलाइन और उसके ऑडिटर के बीच कोई मतभेद नहीं है और दोनों की राय एक जैसी है.
कंपनी को जून में समाप्त तिमाही में 1,300 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. एयरवेज को यह लगातार दूसरी तिमाही में घाटा हुआ है. जेट एयरवेज के उप-मुख्य कार्यपालक अधिकारी और मुख्य वित्त अधिकारी अमित अग्रवाल ने कहा कि कंपनी को 30 करोड़ डॉलर की राशि पट्टा प्रोत्साहन तथा बैंक कर्ज से प्राप्त हुई है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कहां से कितनी राशि मिली. केवल इतना कहा, ‘‘बड़ा हिस्सा अग्रिम पट्टा प्रोत्साहन से मिला है.
जेट एयरवेज ने रविवार से गुजरात के वडोदरा से मध्य प्रदेश के इंदौर के लिए रोजाना सीधी उड़ान सेवा शुरू की है. इस सेना के साथ हरीनी हवाई अड्डे से परिचालित होने वाली उड़ानों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. वडोदरा से इंदौर के बीच उड़ान सेवा कारोबर की संभावनाओं वाले विभिन्न जेट एयरवेज की 28 नई सेवाएं शुरू करने की योजना का हिस्सा है. वडोदरा हवाई अड्डे के निदेशक चरण सिंह ने कहा कि किफायती हवाई सेवा प्रदान करने वाली इंडिगो भी यहां से 15 सितंबर से हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू करेगी.