गुरुवार के कारोबार में रुपये ने डॉलर के मुकाबले 72 का आंकड़ा पार कर लिया। दोपहर 1 बजकर 06 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 72.04 पर कारोबार करता देखा गया।
आपको बता दें कि बीते दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले 71.95 का स्तर छू लिया था। वहीं विशेषज्ञ मानते हैं कि सितंबर तिमाही में रुपया 74 का आंकड़ा छू सकता है। अकेले इस महीने ही भारतीय रुपये में दो फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं इस साल की बात करें तो गिरावट का आकंड़ा 12 फीसद रहा है।
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी। ये छठा कारोबारी सेशन था जब रुपया डॉलर के मुकाबले गिरा था। इस दिन रुपया 71.75 के निचले स्तर पर था।
विशेषज्ञों की ये है राय
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि, रुपये की स्थिति अभी भी चिंताजनक है। अगर सितंबर तिमाही की बात करें तो रुपया 73.67 से 74 की रेंज में कारोबार करता नजर आ सकता है। वहीं ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि इस साल के आखिर तक रुपया 75 का स्तर भी छू सकता है।
रुपये में गिरावट के ये बड़े कारण
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च हेड डॉ रवि सिंह ने बताया कि रुपये में गिरावट के प्रमुख कारण निम्न हैं।
-चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर से डॉलर मजबूत हो रहा है, जोकि सीधे तौर पर रुपये पर असर डाल रहा है।