वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कम होती कीमत के लिए ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए वैश्विक कारण जिम्मेदार हैं. बुधवार शाम केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जेटली ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना एक खुली योजना के रूप में आगे भी जारी रहेगी.
वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत में गिरावट के लिए घरेलू कारण जिम्मेदार नहीं हैं. इसकी जड़ में वैश्विक कारण हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हालात पर लगातार नजर रख रहा है और जरूरी कदम भी उठा रहा है. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास जताते हुए आगे जोड़ा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था हैं. हमें ऐसी हालत में तात्कालिक प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए.