ईंधन की कीमतों में वृद्धि की ये है वजह

पिछले मंगलवार तक देशभर में ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश के चारों महानगरों समेत अन्य शहरों में भी पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है. जानकारों के अनुसार देशभर में ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है. वहीं देश में पेट्रोल-डीजल पर सरकार द्वारा वसूले जाने वाले उच्च उत्पाद कर की वजह से इतने महंगे भाव में पेट्रो पदार्थ बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में लगातार हो रही गिरावट से भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रुपए के गिरते भाव के कारण कच्चे तेल का आयात महंगा हो गया है, जिसका असर ईंधन की कीमतों पर हो रहा है.