(Pi Bureau)
दिल्ली यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइटों पर मंगलवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने कब्जा जमा लिया। खुद को PHC नाम देने वाले इस हैकिंग ग्रुप ने इन वेबसाइट्स पर कश्मीर के समर्थन वाले संदेश भी लिखे।
वेबसाइट में सबसे ऊपर लिखा दिखा !Stuck By PHC. इसके बाद अंक और शब्दों में Pakistani l33t w4s h3re लिखा। इसके बाद भारत सरकार और भारतवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “क्या आपको पता है कि आपके कथित हीरो (सैनिक) कश्मीर में क्या कर रहे हैं?” इसके अलावा कश्मीर में सेना के बारे में तमाम बातें लिखी गई हैं।
इसके साथ ही कई वीडियो भी एंबेड किए गए हैं जो कथित रूप से कश्मीर के बताए जा रहे हैं। हैकर्स ने आगे लिखा कि कश्मीर के लोगों को शांति से जीने का हक है। इस हैकिंग के बारे में उन्होंने लिखा कि किसी Code-Man’s हैक द्वारा पाकिस्तानी रेलवे वेबसाइट को हैक किए जाने के बदले में ऐसा किया गया है। कुछ भी डिलीट, चोरी नहीं किया गया है. यह हैकिंग केवल भारत सरकार और लोगों को अपना संदेश देने के लिए की है।
आखिर में लिखा है, सुरक्षा केवल एक भ्रम है।
हालांकि बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया।