पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है। शनिवार को देश में पेट्रोल जहां 39 पैसे महंगा हो गया वहीं डीजल 44 पैसे महंगा हुआ है। इसके साथ ही देश में तेल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
शनिवार को दिल्ली में जहां पेट्रोल 80.38 रुपए लीटर मिल रहा था वहीं डीजल 72.51 रुपए लीटर। मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.77 रुपए लीटर हो गए जबकि डीजल 76.98 रुपए लीटर मिल रहा था। कोलकाता में पेट्रोल जहां 84.4 रुपए लीटर हो गया वहीं डीजल 75.32 रुपए लीटर पहुंच गया। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 84.53 रुपए लीट हो गई है वहीं डीजल 76.53 रुपए लीटर पर पहुंच गया।
एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़े तेल के दाम
शुक्रवार को दोनों के दाम में करीब 50-50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 14 माह पहले हर दिन दाम में संशोधन की व्यवस्था लागू होने के बाद किसी एक दिन में यह सर्वाधिक बढ़ोतरी है। इससे दोनों के दाम अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल 48 पैसे और डीजल 47 पैसे लीटर महंगा किया गया है। मध्य अगस्त से अब तक पेट्रोल 3.24 रुपए और डीजल 3.47 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।