(Pi Bureau)
सब जानते हैं कि दीनानाथ मंगेशकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे है। यह पुरस्कार संघ प्रमुख भागवत के हाथों से लेने पर आमिर खान को भी अब देश में असहिष्णुता नजर नहीं आ रही होगी।
24 अप्रैल को मुंबई में एक समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने फिल्म स्टार आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष भारत रत्न लता मंगेशकर द्वारा दिया जाता है। लता मंगेशकर के आग्रह पर ही इस समारोह में मोहन भागवत ने उपस्थित होना स्वीकार किया। स्वभाविक है कि अपनी उपस्थिति से पूर्व भागवत ने यह जाना होगा कि वह किन लोगों को अवार्ड से सम्मानित करेंगे। यानी भागवत को पहले से ही यह पता था कि उन्हें फिल्म स्टार आमिर खान को भी सम्मानित करना पड़ेगा। आमिर खान को अपने हाथों से सम्मानित कर संघ प्रमुख ने सहिष्णुता का परिचय दिया है। सब जानते हैं कि जब कुछ लोगों ने देश में असहिष्णुता का मुद्दा उछाला था तो उसमें आमिर खान भी शामिल हो गए थे। उस समय आमिर खान को अपना ही देश सुरक्षित नजर नहीं आ रहा था। तब यह आरोप लगा की आमिर खान ने राजनीतिक नजरिए से असहिष्णुता वाला बयान दिया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि आमिर खान एक अच्छे कलाकार हैं, उन्हें दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड मिलना ही चाहिए। भारत रत्न लता मंगेशकर अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में ही पुरस्कार देती हैं।