भगवंत मान, लांबा , मयंक गाँधी के बाद कुमार विश्वास ने खोला ‘आप’ के खिलाफ मोर्चा !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : भगवंत मान , मयंक गाँधी और अब कुमार विश्वास पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयान दे रहे है । दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी में विरोध के सुर थमने का नाम नहीं ले रहे है । पार्टी के हर कोने से विरोध के सुरों को हलाकि भावनात्मक स्तर पर चुप कराये जाने के भी प्रयास हो रहे है । ताजे प्रकरण में AAP के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ईवीएम ने नहीं बल्कि जनता ने पार्टी को हराया है। विश्वास ने साथ ही कहा कि केजरीवाल को सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला नहीं बोलना चाहिए था।

 

कवि और आप नेता कुमार विश्वास ने एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा , ‘पार्टी में व्यापक बदलाव की कोशिश होनी चाहिए। हम ईवीएम के कारण नहीं हारे हैं। हमें जनता का समर्थन नहीं मिला है। हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ ठीक से संवाद नहीं कर पाए।’ विश्वास ने पार्टी के फैसले बंद कमरे में लेने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कई फैसले बंद कमरे में हुए। MCD चुनावों में गलत लोगों को टिकट दिया गया।’

 

उन्होंने कहा कि  ईवीएम में हुयी गड़बड़ी दर्ज कराने के कई प्लेटफॉर्म है। चुनाव आयोग है कोर्ट है जहां हम अपनी बात दर्ज करा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें यह तय करना होगा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन हम ईवीएम के लिए करें या फिर भ्रष्टाचार, मोदी या कांग्रेस से लड़ने के लिए करें।’

 

कुमार विश्वास ने पंजाब दिल्ली की हार पर खुल कर मंथन होना चाहिये । पार्टी को अब मिल बैठकर सामूहिक फैसला करना होगा। उन्होंने आगे कहा पार्टी ने जो भी विकास कार्य किये है पार्टी उनको लोगो तक पहुंचा नहीं पाई । बताते चले कुछ दिन पूर्व उनका एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसमे वह अरविन्द केजरीवाल को नसीहत देते नज़र आये थे । उसके तुरंत बाद केजरीवाल ने उनके इस सन्देश की तारीफ करी थी और अपने सभी विधायको को उस विडियो को देखने को कहा था ।

 

बताते चले इससे पहले सांसद भगवंत मान ने भी पार्टी की कड़ी आलोचना की थी । मयंक गाँधी और अलका लांबा भी पार्टी की आलोचना कर चुकी है और आंतरिक लोकतंत्र मजबूत करने की बात कह चुकी है ।

 

About Politics Insight