(Pi Bureau)
नई दिल्ली : ट्रिपल तलाक वाली बहस को आज फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जेरे बहस ले आये है । उन्होंने कहा की ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर सियासत न हो बल्कि इस समस्या का हल मुस्लिम समाज को ढूँढना चाहिये ।पीएम मोदी ने 12वीं सदी के महान समाज सुधारक बसव की जयंती समारोह में शनिवार को कहा, ‘समाज के अंदर के लोग ही परंपराओं को तोड़ आधुनिक व्यवस्थाओं को अपनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समाज से ही लोग आगे आएंगे और तीन तलाक के संकट से जूझ रही मुस्लिम महिलाओं के लिए रास्ता निकालेंगे।’
जयंती समारोह में बोलते हुये पीएम मोदी ने विधवा विवाह का खात्मा करने वाले समाज सुधारक राजा राम मोहन राय का ज़िक्र करते हुये कहा ‘राय ने जब विधवा विवाह खत्म करने की बात रखी होगी, उस समय उन्हें कितनी आलोचना का शिकार होना पड़ा होगा। वह माता-बहनों के साथ समाज में हो रहे घोर अन्याय के खिलाफ लड़े और करके दिखाया।’
पीएम ने मुस्लिम समाज से ट्रिपल तलाक का समाधान निकालने की अपील करते हुये आग्रह किया, ‘तीन तलाक को लेकर आज इतनी बहस चल रही है। मैं भारत की महान परंपरा को देखते हुए मुझे उम्मीद है और मेरे भीतर एक आशा का संचार हो रहा है। मेरे मन में एक आशा जगती है कि इस देश में समाज के भीतर से ही लोग निकलते हैं, जो बुरी परंपराओं को तोड़ते हैं और आधुनिक परंपराओं को विकसित करते हैं।’
प्रधानमंत्री ने ट्वीट पर भी इस बात को कहा ।