उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसरत शुरू की , दिल्ली में हुयी अहम् बैठक !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ 29 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर 15 गुरूद्वारा रकाबगंज, नई दिल्ली में विगत विधानसभा चुनाव 2017 लड़ चुके कंाग्रेस प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर, सांसद, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 आदि वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।

प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री/प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि निकाय चुनाव केा लेकर पूर्व में 15अप्रैल को नई दिल्ली में एवं 16अप्रैल को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय लखनऊ में जिला/शहर कंाग्रेस अध्यक्षों की बैठक हुई थी जिसमें मजबूती से निकाय चुनाव लड़ने की रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया था।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि आज की बैठक में हुए विचार-विमर्श में मुख्य रूप से पार्टी अपने बलबूते पर निकाय चुनाव लड़े या गठबन्धन के साथ, इस पर आपसी विचार-विमर्श हुआ जिसमें सर्वसम्मत से यह बात सामने आयी कि पार्टी को अकेले अपने बल पर चुनाव में उतरना चाहिए।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि निकाय चुनाव के सम्बन्ध में जो बैठक सम्पन्न हुई, इसके बाद पार्टी नेतृत्व एक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा जिसको लेकर पार्टी प्रदेश के निकाय चुनाव में आम जनता के बीच जायेगी।

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस ने सईद अहमद पूर्व महामंत्री जिला कंाग्रेस कमेटी जनपद बाराबंकी एवं  अशफाक सकलेनी, अध्यक्ष 124 आंवला लोकसभा, युवा कंाग्रेस, बरेली, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था आज उनके द्वारा स्पष्टीकरण एवं माफी मांगे जाने पर चेतावनी के साथ पुनः पार्टी में बहाल कर दिया गया है।

प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि श्री सईद अहमद को जिन्हें वर्ष 2014 में तत्कालीन जिलाध्यक्ष फव्वाद किदवई की शिकायत पर एवं श्री अशफाक सकलेनी जिन्हें राहुल संदेश यात्रा के दौरान मारपीट के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया गया था, इन लोगों ने प्रदेश कंाग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन श्री रामकृष्ण द्विवेदी के समक्ष अपनी सफाई के साथ ही पार्टी के प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए माफी के साथ पार्टी में पुनः वापसी हेतु अनुरोध किया, जिसे श्री द्विवेदी ने आज स्वीकार कर एवं दोषमुक्त करते हुए इन लोगों को बहाल कर दिया है।

About Politics Insight