(Pi Bureau)
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात हमला हुआ है। उक्त हमला एक रोड रेज के बाद हुआ है। सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि करीब 10 लोगों ने उनके घर पर हमला किया। हालांकि हमले के समय मनोज तिवारी घर पर मौजूद नहीं थे। मनोज तिवारी के मुताबिक यह एक तरीके से जानलेवा हमला है, क्योंकि वह हमलावर तेजी से मनोज तिवारी का नाम लेकर उन्हें गालियां भी दे रहे थे। सांसद मनोज तिवारी दिल्ली में 159 नार्थ एवेन्यू में सरकारी आवास आवंटित हुआ है
दिल्ली पुलिस इन उक्त हमले के सन्दर्भ में आज दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है । बाकी 8 को जल्द ही गिरफ्तार करने का दिल्ली पुलिस लगातार झापेमारी कर रही है , जल्द उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा । गिरफ्तार लोगो की पहचान जय कुमार और जसवंत के रूप में हुयी है ।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक , बात तब बढ़ी जब सांसद मनोज तिवारी के घर के पास स्थित मोड़ पर एक वैगन आर की टक्कर मनोज तिवारी के स्टाफ की स्कोर्पियो से हो गयी थी । इसके बाद दोनों में मारपीट हो गई।
बताते है वैगन कार वाले पास ही में रहते है , उन लोगो ने फ़ोन कर के कुछ और लोगो को बुला कर मनोज तिवारी के स्टाफ पर हमला बोल दिया ।
पुलिस के मुताबिक घटना रात में 1:00 बजे के करीब की है ।
सांसद मनोज तिवारी ने उक्त हमले को खुद पर हुआ जानलेवा हमला करार दिया है , हलाकि हमले के वक़्त वह मौजूद नहीं थे । उन्होंने ने कहा इस बाबत वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से मुलाकात कर इसकी शिकायत करेंगे । तिवारी के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, मगर फिर भी उन्हें डर है कि जिस तरह से 12 हमलावरों ने उनके घर में घुसकर चप्पा-चप्पा छाना, आगे भी इस तरह की घटना ना हो इसलिए वो इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।