शुरुआती तेजी के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 11050 के करीब

 बुधवार को शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन, दो घंटे के भीतर ही शेयर बाजार की तेजी हवा हो गई. शुरुआत कारोबार में निफ्टी 11,100 के पार निकलने में कामयाब हुआ, वहीं सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 284 अंक ऊपर 36,936.64 पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 78 अंक ऊपर 11,145.55 के स्तर पर हुई. हालांकि, थोड़ी देर में ही बाजार फिसलकर 100 प्वाइंट नीचे आ गया. फिलहाल, सेंसेक्स 67 अंक यानि 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 36,584.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 5.50 अंक यानि 0.05 फीसदी गिरकर 11,061 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप शेयरों में हल्की तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी उछला है. मिडकैप शेयरों में बीईएल, ग्लेनमार्क, बर्जर पेंट्स, 3एम इंडिया और नाल्को 5.6-2 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में मुथूट फाइनेंस, रैमको सीमेंट, राजेश एक्सपोर्ट्स और टीवीएस मोटर 2.2-0.9 फीसदी तक टूटे हैं.

इन शेयरों में दिखी खरीदारी
फार्मा, ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं, आईटी, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,350 के स्ततर पर कारोबार कर रहा है. दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, टाइटन, गेल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक 2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, विप्रो, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया और आईटीसी 1.5-0.5 फीसदी तक गिरे हैं.

निर्यातकों के डॉलर की छिटपुट बिकवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में मजबूती देखी गई. डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 72.61 पर चल रहा है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने से भी डॉलर प्रभावित हुआ है. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटकर 72.69 पर बंद हुआ था.

About Politics Insight