(Pi Bureau)
नई दिल्ली: पिछले दिनों से लगातार पकिस्तान सीमापार से उक्सवेपूर्ण कारवाही करता आ रहा है जिसके चले सीमा लगातार तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान लगातार अपने किये हुये वादे से मुकरता रहा है और सीजफायर तोड़ता रहा है . अभी हाल ही में उसने सीजफायर तोड़ते हुये लगातार उक्सवेपूर्ण फायरिंग की जिसके चलते सेना के दो जवां शहीद हुये . यही नहीं पाकिस्तान ने मानवता को शर्मसार करते हुये , जवानों के शवो को क्षत-विक्षत भी किया
भारत ने पाकिस्तान की बर्बरता कड़ा जवाब दिया है. देर शाम और रात भारत ने पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को निशाना बनाकर भारत ने जोरदार फायरिंग करते हुये पाकिस्तान की कायराना हरकत का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब दिया , जिसके चलते पाकिस्तान की तीन चौकियां की तबाह हो गयी . भारत ने इस फायरिंग में पाकिस्तान के तीन पोस्टों को तबाह किया है. ये वही पोस्ट हैं, जहां से सोमवार को पाकिस्तान ने फायरिंग की थी. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में कुछ पाक सैनिकों के मारे जाने की भी खबरें आ रही हैं, हालांकि अब तक इस पर सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर दी. सेना ने बताया है कि इन दोनों भारतीय जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता की है.
सेना की उत्तरी कमान की प्रेस रिलीज के मुताबिक-पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम जिसे बैट कहा जाता है उसने इस कायरता पूर्ण वारदात को अंजाम दिया. पाकिस्तानी सेना ने शहीद हुए दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत विक्षत कर दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की इस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का माकूल जवाब देने की बात कही है.
पाकिस्तान द्वारा बनाए गए बूबी ट्रैप में भारतीय सेना और बीएसएफ़ के जवान फंस गए और इसकी वजह से दो जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी. यही नहीं पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों के शवों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया. बीएसएफ़ ने जो रिपोर्ट मंत्रालय को दी है, उसके मुताबिक़ इनपुट ये मिला था कि कुछ लैंडमाइन एक नाले में पाकिस्तान सेना बिछा रही है. उसकी पुष्टि करने जब जवान गए तब वे बूबी ट्रैप में फंस गए. एक सीनियर अफ़सर ने एनडीटीवी को बताया, “फ़ॉर्वर्ड डेफेंस लाइन में लैंड माइन की जानकारी मिली तो सेना की टुकड़ी उसकी पुष्टि करने वहां गई, तभी पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण हमला कर दिया,