तीन दिनों में सोना 400 रुपये लुढका , चांदी भी 40 हज़ार के नीचे , सहालग में चांदी !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : सोना चांदी की खरीद फरोक्त में चल रही गिरावट के चलते सोने पिछले तीन दिनों में सोने चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है । बाज़ार के जानकारों के मुताबिक वैश्विक मांग में गिरावट और जूलर्स की खरीदारी में कमी के कारण सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये टूटकर 19,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं इंडस्ट्रियल और सिक्का बनाने वालों की मांग में कमजोरी से चांदी 40,000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गई। चांदी 500 रुपये गिरकर 39,500 रुपये प्रति किलो रह गई। सोमवार से अब तक सोना 400 रुपये सस्ता हो चुका है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक मांग में गिरावट के अलावा निवेशक अमेरिकी सेंट्रल बैंक की बैठक से निकलने वाले नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं घरेलू स्तर पर भी जूलरी की मांग में कमी आई है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सिंगापुर में सोना 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 1253.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं चांदी 0.36 फीसदी टूटकर 16.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

राजधानी दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद सोने का भाव क्रमश: 29,150 और 29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रहा। इससे पहले दो दिन में सोना 200 रुपये सस्ता हो चुका है। हालांकि, गिन्नी के भाव वही रहे और 24,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट आई और 500 रुपये की कमी के साथ वह 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 135 रुपये टूटकर 38,750 रुपये प्रति किलो रह गए। चांदी के सिक्के 1,000 रुपये की कमजोरी के साथ लिवाल 70,000 रुपये और बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

About Politics Insight