दिग्विजय बोले चूरन चटनी और चड्डी बेचने वाला भगवाधारी हो गए, जानिये किसको कहा !!!

(Pi Bureau)

 

पंतजलि पीठ और योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘राष्ट्रऋषि’ की उपाधि देने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुटकी , जिसके चलते वह मीडिया में एक बार फिर सुर्खियों में है | अपनी ट्वीट के जरिये उन्होंने यह तंज़ किये जिसके चलते सोशल मीडिया में वह बाबा रामदेव के फॉलोवर्स उनको लगातार निशाने पर लिए हुये है |उधर दूसरी तरफ सोशल साईट फेसबुक पर बाबा पर भी लगातार तंजानिया लहजे में लोग पोस्ट कर रहे है । बाबा रामदेव पर लगातार ताने मारे जा रही है ।

बताते चले हाल में ही गोवा चुनाव में कांग्रेस की हार के चलते दिग्विजय सिंह को गोवा प्रभारी पद गवाना पड़ा था ।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रामदेव पर तंज कसते हुये अपने ट्विटर हैंडल बाबा रामदेव को “  ‘चूरन, चटनी, चड्डी’ बेचने वाला तक बता दिया। उन्‍होंने आगे ट्वीट किया, ”फ़र्ज़ी पासपोर्ट फ़र्ज़ी डेग्री बनवाने वाला चूर्ण चटनी चड्डी बेंचने वाला भगवा वस्त्र धारी हो कर प्रधानमंत्री को राष्ट्र  ऋषि के पद से सम्मानित कर रहा है।” इसके बाद उन्‍होंने लिखा, ”वाक़ई में भाई कलयुग आ गया। हे प्रभु एक बार फिर से अवतरित हो कर भारत को ऐसे लोगों से बचाओ।” रामदेव समेत प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए आगे उन्‍होंने कहा, ”पूर्व में राष्ट्र  ऋषि के पद से वाराणसी की विद्वत परिषद सम्मानित करती थी अब राम देव कर रहा है। क्या वाराणसी की विद्वत परिषद ने राम देव को अधिकृत किया है ? हे प्रभु धर्म की रक्षा करो।” कुछ ही देर बाद उन्‍होंने केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, ”चुनाव के पहले मोदी- “ना खाऊँगा ना खाने दूँगा” और अब “खाने वाले के ख़िलाफ़ जो आवाज़ उठायेगा उसके ख़िलाफ़ सीबीआई कार्यवाही करेगी” कलयुग है!”

About Politics Insight