शेयर बाजार: 74 के करीब पहुंचा रुपया, 300 अंक टूटा सेंसेक्स, 10200 के स्तर पर निफ्टी

शेयर बाजार में सोमवार को भी गिरावट के साथ शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 300 अंक फिसल गया, वहीं निफ्टी फिर से 10200 के स्तर पर आ गया। रुपया भी डॉलर के मुकाबले 74 के करीब खुला।

हिंडाल्को, वेदांता, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस में बिकवाली से सेंसेक्स 179 प्वाइंट्स गिरकर 34,199 के स्तर पर लुढ़क गया। सेंसेक्स 343 अंक की कमजोरी के साथ 34033.67 के स्तर पर और निफ्टी 105 अंक की कमजोरी के साथ 10,208 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिग शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली, जिसके चलते बैंक निफ्टी  24,391.85 के आसपास नजर आ रहा है। पीएसयू बैंको में कुछ खरीदारी दिख रही है जिसके चलते निफ्टी की पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

73.95 पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे टूटकर 73.95 के स्तर पर खुला है। लेकिन खुलने के बाद रुपये में नीचे से 15 पैसे का सुधार देखने को मिल रहा है और फिलहाल रुपया 73.81 के आसपास नजर आ रहा। बता दें कि पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को रुपया 73.77 के स्तर पर बंद हुआ था।

About Politics Insight