ओपो की जर्सी पहन कर खेलेगी इण्डियन क्रिकेट टीम !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ । भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने गुरुवार को भारतीय टीम की नयी जर्सी लांच की । सहारा कम्पनी पर अदालती कोहरा छाने के बाद चीन की मशहूर मोबाइल कम्पनी ओपो ने भारतीय क्रिकेट टीम अधिकारिक लोगो प्रायोजित कर दिया है । राहुल चौधरी ने क्रिकेट टीम की जर्सी लांच की जिसमें अधिकारिक टीम प्रायोजक ओपो का नाम शर्ट के आगे छपा हुआ है। लांचिंग के मौके पर चीनी की मोबाइल फोन कंपनी के कुछ शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। जौहरी ने मोबाइल फर्म के नये उत्पाद सेल्फी एक्सपर्ट एफ3 के साथ जर्सी लांच करते हुए कहा, भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टीम है और ओपो ने भारतीय क्रिकेट की प्रतिबद्धता पर भरोसा जताया है। आईपीएल खेलने के बाद भारतीय टीम एक जून को इंग्लैंड में शुरू होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी टूर्नामेंट के दौरान यह नयी जर्सी पहनेगी। ओपो और बीसीसीआई ने 1,079 करोड़ रूपये के पांच साल के टीम प्रायोजन करार पर हस्ताक्षर किये थे, जिसकी घोषणा बोर्ड ने सात मार्च को की थी और यह अनुबंध एक अप्रैल से शुरू हुआ है ।

About Politics Insight