Birthday Special: अमिताभ को आज तक मालूम नहीं थी मां की ये बात, जब पता चला तो आंखें नम हो गई

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अपनी मां तेजी बच्चन की आवाज सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए. दरअसल, 11 अक्टूबर को बिग बी का बर्थडे है और केबीसी के पहले एपीसोड से अभी तक वे ही इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं. ऐसे में केबीसी के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन को कुछ खास गिफ्ट देने का सोचा. ये तोहफा पाकर वे हैरान हो जाते हैं और उनकी आंखें भी भीग जाती हैं.

ये खास एपिसोड  आज  रात 11 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा. केबीसी की टीम ने एक ऑडियो क्लिप अमिताभ को तोहफे में दिया, जिसमें अमिताभ की मां तेजी बच्चन की आवाज़ होती है, जिसमें वे एक गाना गा रही हैं. बिग बी अपनी मां की आवाज सुनकर हैरान हो जाते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने कभी भी अपनी मां की आवाज़ में उन्हें गाते हुए नहीं सुना था. इसके बाद एक और क्लिप बजाया जाता है, जिसमें तेजी ने बताया है कि उन्हें उनके बेटे और पति के कारण पूरी दुनिया से कितना प्यार मिलता है.

इस क्लिप में तेजी बच्चन ने कहा कि उन्हें इस बात से भी काफी खुशी मिलती है जब उन्हें अमिताभ की मां कहकर बुलाया जाता है. उन्हें पूरा यकीन है कि अमिताभ बच्चन को भी यही ख़ुशी उनके बच्चे देंगे. जन्मदिन के मौके पर अपनी मां की आवाज सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए. उन्हें ऐसा देखकर वहां बैठे दर्शकों की भी आंखें गीली हो गई. बचपन में इनका नाम इंकलाब रखा गया था लेकिन कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर इनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनका नाम बदलकर अमिताभ कर दिया. आज बिग बी जिस मुकाम पर हैं जहां शायद ही कोई और पहुंच सके.बता दें कि ख़बरें हैं कि, अमिताभ बच्चन इस साल भी अपना जन्मदिन सादगी से ही मनाएंगे, क्योंकि कृष्णा राज कपूर का देहांत हुआ है.

About Politics Insight