अर्नब के रिपब्लिक चैनल का धमाका, किया लालू शहाबुद्दीन स्टिंग , जानिये हुआ क्या ??

(Pi Bureau)

 

 

अर्नब गोस्वामी को टाइम्स नाऊ छोड़े अरसा हो चला है | अर्नब के चैनल  छोड़ने के साथ ही टाइम्स नाऊ की लोकप्रियता लगातार गिर रही है जो बताता है कि पूरा चैनल कैसे अर्नब अपने दम पर चलाते थे और इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म में कैसे अपना और चैनल का रुतबा कायम रखते थे |

रिपब्लिक टीवी- जिसकी शुरुआत धाकड़ प्राइम टाइम न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी कर रहे है , आज शनिवार से इसकी शुरुआत की है | चैनल की शुरुआत करते हुये अर्नब ने कहा अपने दर्शको का धन्यवाद देते हुये उनके धैर्य को सराहा और साथ ही साथ उन कारणों की विस्तार से चर्चा की जिसके फलस्वरूप इस नए चैनल का जन्म हुआ | अर्नब ने अपनी बात यह कहते हुये ख़त्म की , कि “ हम स्वतंत्र मुल्क के एक स्वतंत्र चैनल है जो आप के भरोसे पर लाया गया है , और इस बार इसको छोड़ कर मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ |

अपने शुरूआती धमाकेदार अंदाज़ में अर्नब ने अपने चैनल में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के टेलीफ़ोन कॉल का स्टिंग किया | बताते चले शहाबुद्दीन फिलहाल तिहाड़ जेल में सजायाफ्ता है | सीपीआई एम एल के एक कार्यकर्ता छोटे लाल गुप्ता के मर्डर केस में उनकी जमानत को ख़ारिज करते हुये सुप्रीम कोर्ट ने सिवान जेल से उनको हटाते हुये तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया था |

बड़े खुलासा करते हुये अर्नब उस टेलीफ़ोन कॉल को पकड़ा जिसमे तिहाड़ जेल से बाहुबली माफिया नेता शहाबुद्दीन फ़ोन पर ही राजद प्रमुख को सिवान के पुलिस अधीक्षक को हटाने की बात कहते है | शहाबुद्दीन साफ़ साफ़ शब्दों में कहते है “ सिवान पुलिस अधीक्षक तो खत्म है “ जिसके कई मायने हो सकते है |

फ़ोन पर शहाबुद्दीन लालू यादव से सिवान पुलिस अधीक्षक को हटाने की बात कहते है | फ़ोन के दूसरी तरफ से आने वाली आवाज़ लालू प्रसाद यादव की है , जो राजद सांसद की पूरी बात संजीदगी से सुनते है | उसके बाद राजद प्रमुख अपने सेक्रेटरी को आवाज़ लगा कर पुलिस अधीक्षक सिवान को फ़ोन लगाने को कहते है |

बताते चले उक्त फ़ोन कॉल राम नवमी के अगले दिन की है | सिवान में राम नवमी के दिन भगवान राम की शोभा यात्रा निकली थी जिस पर समुदाय विशेष के लोगो ने पथराव कर दिया था | हिंसक झडपो को रोकने के लिए सिवान पुलिस अधीक्षक ने हिंसा और पथराव कर रहे लोगो पर फायरिंग के आदेश दिए थे , जिसके चलते सांसद शहाबुद्दीन खासे नाराज़ थे |

 

About Politics Insight