नई करेंसी के 7.5 करोड़ रुपये के साथ कार चालक को दबोचा गया, लखनऊ के हसनगंज इलाके का मामला

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके से एक बड़े पैमाने पर नई करेंसी का कैश बरामदगी का मामला सामने आया है | लखनऊ पुलिस शनिवार को अपनी नियमित चेकिंग के दौरान हसनगंज इलाके में दो लग्जरी गाड़ियों को रोका और उनकी जामा तलाशी ली | तलाशी लेने पर कार में नई करेंसी के 7.5 करोड़ मिलने पर पुलिस के हाथ पाँव फूल गए | तलाशी में मिले 7.5 करोड़ रुपये नई करेंसी के थे और सभी नोट 500 -500 के थे | इतना रुपया मिलने पर पुलिस ने इसकी सूचना तुरंत आयकर विभाग के अधिकारियो को दी | खबर लिखे जाने तक मौके पर आयकर अधिकारी पहुँच चुके थे और मामले की छानबीन कर रहे थे |

पुलिस ने शनिवार को हसनगंज इलाके में चेकिंग के दौरान दो लग्जरी गाड़ियों को रोका. छानबीन के दौरान गाड़ी में  राखी नकदी बरामद हुई. नोटों के बंडल को गत्तों में रखा गया था.

इस मामले में पुलिस कार सवार तीन लोगों से पूछताछ कर रही हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक जिनसे नोट बरामद किए गए हैं वे पोंटी चड्डा ग्रुप के कर्मचारी कहे जा रहे है. पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है.

फिलहाल मौके पर आईटी विभाग की टीम भी मौजूद है. टीम ये पता लगाने में जुटी है कि ये करोड़ों रुपये लखनऊ में कहा से आए और कहा ले जाए जा रहे थे.

About Politics Insight