शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स 130 अंक ऊपर

भारतीय शेयरा बाजार में पिछले दो दिनों नजर आई तेजी आज भी जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती और एशियाई बाजारों के बेहतर संकेतों के दम पर बाजार में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशंस में तेजी का माहौल है।

बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 400 अंकों की तेजी के साथ खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स जहां 147 अंक चढ़कर 35310 पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 24 अंकों की बढ़त के बाद 10609 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती आईटीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई के काउंटर पर है जबकि यस बैंक, अडानी पोर्ट्स, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के काउंटर दबाव में काम कर रहे हैं।

रुपये में आई मजबूती

बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की सेहत में सुधार हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी और व्यापार घाटे के कम होने के अनुमान के दम पर रुपया 73.41 के स्तर पर खुला। इससे पहले के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.46 पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों के चार साल के उच्चतम स्तर को छूने के बाद रुपये पर दबाव बढ़ा है।

About Politics Insight