सेंसेक्स 366 अंक गिरकर 34,413 के स्तर पर और निफ्टी 119 अंक की गिरावट के साथ 10,334 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, रिलायंस, एचसीएल टेक, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट 5.8-3.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में पीएनबी हाउसिंग, अदानी ट्रांसमिशन, एलएंडटी इंफोटेक, एयू स्मॉल फाइनेंस और हनीवेल ऑटो 5.5-2.7 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में माइंडट्री, स्वेलेक्ट एनर्जी, कोलते-पाटिल, गरवारे टेक और सैटिन क्रेडिट 9.9-5.3 फीसदी तक टूटे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसा गिरकर 73.60 के स्तर पर खुला है।
रिलांयस इंडस्ट्रीज के वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 9516 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 9459 करोड़ रुपये रहा था।