(Pi Bureau)
लखनऊ : समाजवादी परिवार में चल रही आपसी खींचातान कम नहीं हो रही है, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव के बाद आज सपा के संरक्षक मुलायम ने अखिलेश के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुये कहा कि उनका 2012 मुख्यमंत्री न बनना एक बड़ी गलती थी . उक्त बाते समाजवादी पार्टी के संरक्षक ने मैनपुरी में आयोजित एक सभा में कही . उन्होंने कहा अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो 2017 में सपा को पूर्ण बहुमत मिल जाता.
मैनपुरी में आयोजित एक सभा में बोलते हुये अभी हाल में शिवपाल के “शकुनी” वाले बयान को सही करार दिया , और रामगोपाल पर तीखा हमला बोला. मुलायम सिंह यादव ने कहा, रामगोपाल ने शिवपाल को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बल्कि बीते चुनाव में शिवपाल को हराने के लिए पैसा भी खर्च किया .
इस दौरान उन्होंने 2017 में हुये विधान सभा चुनाव में मिली करारी हार के लिए पार्टी को ही दोषी माना. मुलायम ने कहा, सपा अपनी गलती से चुनाव हारी. जनता की कोई गलती नहीं. सीएम मुझे बनना चाहिए था. मैंने अखिलेश को बनाया. अगर मैं सीएम होता तो बहुमत मिलता. मुलायम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. झूठ बोलकर जनता को ठगा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बहुत काम हुआ था पर हम उन कामो को जनता तक ले नहीं जा सके . भाजपा ने लोगो को झूठ बोल कर , बरगला कर वोट लिया है .
मुलायम ने कहा, अखिलेश सरकार में बहुत काम हुए. कांग्रेस से गठबंधन पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, हमारी जिंदगी बर्बाद करने में कांग्रेस ने कसर नहीं छोड़ी और अखिलेश ने कांग्रेस से ही गठबंधन कर लिया. बाप-बेटे पर लोगों को बोलने का मौका मिला. मुलायम ने कहा कांग्रेस के साथ गठबंधन की वजह से पार्टी की हार हुई.