केजरीवाल ने टैंकर घोटाले में शीला को बचाया- कपिल मिश्रा !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : दिल्ली में मची घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रही है | कल के आरोपों के बाद आज बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले में केजरीवाल पर आरोप लगते हुये कहा कि टैंकर घोटाले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शीला दीक्षित को बचाने का काम किया | आज सुबह कपिल मिश्रा एसीबी के दफ्तर पहुंचे और टैंकर घोटाले से जुड़े समस्त प्रपत्र एसीबी सौंपे | उन्होंने वहां कहा कि केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की. कपिल ने कहा पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. मेरा और सत्येन्द्र जैन का भी टेस्ट करवाया जाए | उन्होंने बताया कि सबूतों का लिफाफा एसीबी को सौंप दिया गया है |

बता दें , कपिल मिश्रा को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंत्री पद से हटा दिया था जिसके तुरंत बाद उन्होंने केजरीवाल पर रविवार सुबह राजघाट में पत्रकार वार्ता में 2 करोड़ रूपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था |

इस बाबत उन्होंने दिल्ली के राज्यपाल से शिकायत के समक्ष अपनी शिकायत रखी थी | अब उपराज्यपाल ने केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा की शिकायतों को एंटी करप्शन ब्रांच में भेज दिया है |

 

कपिल मिश्रा ने आशीष तलवार और वैभव  नाम को दो लोगों पर टैंकर घोटाले की फाइल दबाने का आरोप लगाया है. साथ ही कपिल ने कहा कि केजरीवाल जल्द सत्येंद्र जैन को भी पद से हटा सकते हैं.

उधर केजरीवाल पर लगे आरोपों के चलते भाजपा और कांग्रेस से केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है |

 

इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी रविवार को इस मुद्दे पर पुराने सहयोगी केजरीवाल की आलोचना की. उन्होंने कहा, वो ताजा विवाद से बेहद दुखी हैं.

 

अन्ना ने कहा, मैंने टेलीविजन पर जो कुछ देखा, उसे देखकर बेहद दुखी हूं. वो पिछले 40 सालों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और केजरीवाल भी भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई में शामिल हुए थे.

About Politics Insight