(Pi Bureau)
पाकिस्तान घुमने गयी एक लड़की को गन पॉइंट पर जबरदस्ती निकाह करके लगभग क़ैद कर लिया गया है | लड़की ने यह बयान आज दिया जबकि उसके कथित शौहर का कहना है कि उसकी बीवी को ज़बरिया इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में भारतीय अधिकारीयों ने बंधक बना कर रखा है |
कथित शौहर का नाम ताहिर अली बताया जा रहा है जबकि लड्मी का नाम उज्मा बताया जा रहा है | उज्मा पेशे से मेडिकल डाक्टर है | आज सोमवार को उसने कोर्ट में अपना कलमबंद बयान दर्ज करवाया | उज्मा ने कहा, वह सुरक्षित भारत लौटने तक इस्लामाबाद में भारत के दूतावास को नहीं छोड़ना चाहतीं|
उज्मा ने आरोप लगाया कि गन प्वाइंट पर उसकी शादी करवाकर उसके कागजात रख लिए गए | उसने बताया कि मलेशिया में ताहिर के साथ उसकी दोस्ती हुई थी|
उधर, ताहिर ने उज्मा के दावे को पूरी तरह से खारिज किया है. फिलहाल उज्मा कोर्ट पहुंची है. कोर्ट ने ताहिर को पूरे परिवार के साथ बुलाया है. उज्मा का कहना है कि जब तक मामले का निपटारा नहीं होगा तब तक भारतीय दूतावास में ही रहेंगी.
बता दें कि ताहिर ने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसकी नवविवाहित पत्नी को उच्चायोग में रोक रखा है. उसकी पत्नी भारतीय है और शादी के बाद पाकिस्तान में रह रही है.
उज्मा ने आरोप लगाया है कि उसका उत्पीड़न किया गया. उसने अपील की कि उसे वापस भारत भेजा जाए. बता दें कि पिछले दिनों ताहिर अली ने आरोप लगाया कि भारतीय दूतावास में उसकी पत्नी को बंधक बनाया गया है. तब से ये मामला काफी चर्चा में है.