(Pi Bureau)
मल्लू साइबर सोल्जर्स ने अपनेआधिकारिक फेसबुक पेज पर बड़ा खुलासा करते हुये कहा है कि आने वाली 11 मई को वह और उनका ग्रुप कश्मीर में पत्थरबाजों और पाकिस्तान के रिश्तो का खुलासा करेंगे | बता दें मल्लू साइबर सोल्जर्स पहली बार उस वक़्त सुर्खियों में आया जब उसने पाकिस्तान की दर्ज़नो सरकारी और गैर सरकारी वेबसाइट हैक करके सबको हैरत में डाल दिया था | इस ग्रुप ने यह भी कहा है 11 मई को उन रिश्तो का खुलासा करेंगे , और ग्रुप के पास इसके पुख्ता सुबूत है |
मल्लू साइबर सोल्जर्स केरल के आठ से दस नौजवानों का ग्रुप है जिसमे नवयुवतिया भी शामिल है | पहली बार ये ग्रुप पाकिस्तान की वेबसाइट हैक करने के बाद सुर्खियों में आया था|
वेबसाइट हैक करने की खबर पाकिस्तान में भी न्यूज चैनलों की सुर्खियां बनी थीं.
इन साइबर सोल्जर्स का कहना है कि पाक हमारे देश की वेबसाइटो पर कुछ न कुछ लिखकर भेजता रहता है. उन्हें हैक कर लेता है. इसीलिए उन्होंने पाक की करीब 80 वेबसाइट हैक करके पाक से इसका बदला लिया.
मल्लू साइबर सोल्जर्स ने अपने फेसबुक पेज पर अपडेट करते हुए दावा किया है कि,’ 11 मई का इंतजार करें. हम एक बड़ा खुलासा करेंगे. ये खुलासा आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों पर होगा. हमने ऐसे क्षेत्रों पर जाकर जांच की है जहां जांच करने में एजेंसियां दो बार सोचती हैं. अब हम ऐसे भारतियों को बेनकाब करेंगे जो पाकिस्तान के समर्थन से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसे कई लोग शामिल हैं जो हर हफ्ते 10 हजार रुपए कमा कर रहे हैं. हम एक और ऑपरेशन कर रहे हैं. हमारे पास इसके पूरे प्रमाण हैं.’