ईरान ने पाक को धमकाया, कहा आतंकी नेटवर्क ध्वस्त करो वरना सीमा में घुस कर मारेंगे !!!

(Pi Bureau)

 

तेहरान : पाकिस्तान के आतंकी संगठन “ जैश – अल – अदल समूह ने लम्बी दूरी की बन्दूक से 10 ईरानी सीमा रक्षको को मार गिराने की कार्यवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुये सख्त चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तानी पाकिस्तान सरकार सीमा पार हमला करने वाले संगठन पर कार्यवाही नहीं करती है तो ईरान पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के सुरक्षित ठिकानों पर हमला करेगा. यह हमला पाकिस्तान के अंदर से किया गया.

 

ईरान मीडिया के मुताबिक, ईरानी सशस्त्र बलों के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी ने कहा कि शत्रु अपनी नाकामी छिपाने के लिए आतंकियों के जरिए ईरान सीमा और हितों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तरीका कायर चोरों और डाकुओं का है और इससे शत्रुओं को सिर्फ बदनामी मिलेगी. बाकरी ने कहा कि पाकिस्तानी तरफ का सीमांत इलाका ‘दुर्भाग्य से’ सऊदी से लाए गए आतंकियों के लिए प्रशिक्षण स्थल और पनाहगाह बना हुआ है. जैश-अल-अदल एक आतंकवादी समूह है, जिसने ईरानी सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हमले किए हैं.

 

आतंकी समूह का कहना है कि ये हमले ईरान में अल्पसंख्यक समूह के खिलाफ भेदभाव को उजागर करने के लिए किए गए हैं. इस आतंकी समूह ने अप्रैल 2015 में आठ सीमा रक्षकों और अक्टूबर 2013 में 14 सीमा रक्षकों की हत्या की जिम्मेदारी ली है. बाकरी ने कहा कि ईरान ‘इस स्थिति को जारी रखना स्वीकार नहीं कर सकता.’ उन्होंने कहा कि “हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तानी अधिकारियों के सीमा पर नियंत्रण, आतंकवादियों की गिरफ्तारी और उनके ठिकानों को बंद करने की उम्मीद करते हैं.”

About Politics Insight