(Pi Bureau)
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सेशन में ईवीएम जैसी मशीन से एक डेमो शो किया जिसके तहत यह दिखाया कि कैसे एक कोड के जरिये ईवीएम में छेड़छाड़ करके चुनावो को प्रभावित किया जा सकता है | आम आदमी पार्टी विधायक ने इस पुरे डेमो शो के दौरान कहा ईवीएम में छेड़छाड़ करना बहुत ही असान काम है |
आमआदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा दिखाए गए डेमो शो से पुरे देश में हडकंप मच गया है |
पेशे से इंजीनियर सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम जैसी मशीन लेकर सदन में डेमो दिया. उन्होंने दावा किया कि सीक्रेट कोड के जरिए ईवीएम में भी छेड़छाड़ संभव है.
इससे पहले आप की अलका लाम्बा ने ईवीएम का मुद्दा उठाया. बता दें कि आज सुबह केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि सदन में बड़ा खुलासा करेंगे.
सौरभ भारद्वाज ने भरे सदन में सबके सामने 11 वोट डाले जिसमे आप को 10 , भाजपा को 3 और बाकी के 2-2 सपा बसपा और कांग्रेस को दिए | इससे पहले उन्होंने 11 वोट डाल कर कहा कि अभी मशीन सही काम कर रही है | इसके बाद उन्होंने कुछ कोड सदन को दिखाए कि इन कोड के जरिये आगे के सारे वोट किसी एक पार्टी को दिए जा सकते है | 11 कोड के बाद उन्होंने भाजपा को जिताने वाला कोड डाला | इसके बाद उन्होंने आप को 8 वोट दिए | अंत में काउंटिंग की गयी तो कुल पड़े वोट की संख्या 19 ही दिखाई दी गयी पर पर भाजपा को तीन वोट की जगह 11 वोट मिले दिखाई पड़ा |
केजरीवाल ने यूपी और उतराखंड में बीजेपी की भारी जीत के पीछे ईवीएम को वजह बताया था. मायावती, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के दूसरे नेताओं ने भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया और जांच कराने की मांग की थी. इस मांग के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी के लिए लोगों को चैलेन्ज किया गया था. आयोग ने किसी तरह की गड़बड़ी को भी खारिज किया.
इन पार्टियों के प्रतिनिधि सदन में
डेमो शो के लिए दिल्ली विधानसभा में कई पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद हैं. इनमें कांग्रेस, जेडीयू, सीपीएम, आरजेडी, टीएमसी के प्रतिनिधि शामिल हैं.