(Pi Bureau)
नई दिल्ली : कभी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने नवाज़ शरीफ पर आरोप लगते हुये कहा है कि कश्मीर में जिहाद को बढ़ावा देने के लिए ओसामा बिन लादेन से कथित तौर पर धन लेने के लिए वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर मुकदमा चलाएगी |
इमरान खान की पार्टी ने इस कथित भ्रष्टाचार के लिए प्रधानमंत्री नवास शरीफ से इस्तीफे की मांग भी की है | बता दें नवाज़ शरीफ भ्रष्टाचार के मामले पहले से ही दबाब में है , वहां के सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस को लेकर एक स्वतंत्र जाँच टीम गठित की है जो अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को पेश करेगा |
पकिस्तान मी मीडिया की खबर के मुताबिक, पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कल कहा कि ‘पाकिस्तान में लोकतंत्र के खिलाफ साजिश और अस्थिरता पैदा करने को लेकर विदेशी शख्स से धन लेने’ के लिए शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर वह उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगे.
पीटीआई के पास अपना मामला साबित करने के लिए कुछ साक्षात्कारों और इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व जासूस खालिद ख्वाजा की पत्नी शमामा खालिद की एक किताब ‘खालिद ख्वाजा: शहीद- ए-अमन’ के अंशों के अलावा और कोई सबूत नहीं है. पाकिस्तान तालिबान ने 2010 में ख्वाजा की जघन्य हत्या कर दी थी.
खबर के मुताबिक, ‘कुछ साक्षात्कारों और एक किताब में किए गए खुलासों पर भरोसा करते हुए पीटीआई परोक्ष रूप से शरीफ की छवि खराब करने के लिए 1980 के दशक से देश के राजनीतिक इतिहास में उथल-पुथल भरे अध्याय को खोलना चाहती है’. खबर में कहा गया है कि साक्षात्कार और किताब में दावा किया गया है कि शरीफ ने कश्मीर और अफगानिस्तान में जिहाद को बढ़ावा देने के लिए पूर्व अलकायदा प्रमुख लादेन से 1.5 अरब रूपये लिए.
उन्होंने यह भी दावा किया इस धन से 27 करोड़ रुपये का इस्तेमाल 1989 में भुट्टो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन के लिए किया गया.