जस्टिन बीबर के शो के लिए मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, किये ठोस सुरक्षा के प्रबंध !!!

(Pi Bureau)

 

मुंबई : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पॉप सिंगर और युवा दिलो की धड़कन जस्टिन बीबर भारत पहुंच चुके हैं। वह मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में आज शाम परफॉर्म करने वाले हैं। उनके स्वागत के लिए उनके फैन्स मुंबई एयरपोर्ट के बाहर बीती रात से ही डटे हुए हैं। जस्टिन बीबर बीती रात तकरीबन 1:30 बजे मुंबई पहुंचे, जहां फैन्स उनकी एक झलक के लिए भी क्रेज़ी हुए जा रहे थे। मुंबई से मिल रही खबरों के मुताविक देश भर से उनके फैन्स उनके शो को देखने के लिए मुंबई में जुट गए है ।

 

जस्टिन बीबर के शो के लिए मुंबई पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। उनके लिए खासतौर पर मुंबई पुलिस ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को सिक्योरिटी में लगाया है। जिस जगह जस्टिन बीबर परफॉर्म करेंगे, वह पूरा एरिया सीसीटीवी की नजर में रहेगा। लाइव फीड के लिए ड्रोन कैमरों को इस्तेमाल किया जाएगा, जिन्हें कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा।

 

500 पुलिसकर्मी स्निफर डॉग्स के साथ मुस्तैद रहेंगे। इसके साथ ही वेन्यू पर बॉम्ब डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड भी मौजूद रहेगा। इस मेगा इवेंट को देखते हुए वेन्यू के पास एक ग्राउंड को रिजर्व रखा गया है जिसें 3,000 कारें एक वक्त पर पार्क हो सकेंगी। पार्किंग लॉट से वेन्यू तक जाने के लिए शटल सर्विस का भी प्रबंध है। 20 आॅफिसर और 200 कॉन्स्टेबल्स ट्रैफिक मैनेज करेंगे।

About Politics Insight