भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बिल्डर्स मीट का आयोजन किया गया !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : आज दिनांक 10 मई 2017 को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक बिल्डर मीट का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ एवं कानपुर के बड़े बिल्डर सम्मलित हुए। क्रेड़ाई के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए। बैंक के लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री गौतम सेनगुप्ता ने बताया कि बैंक ने गृह ऋण की ब्याज दर 8.35% कर दी है जो कि बाज़ार में सबसे कम है। भारत सरकार के “सभी के लिए घर” के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ब्याज की दर कम की गई है। इससे लोगों को न्यूनतम रू 758/- प्रतिमाह प्रति लाख की EMI पर अपने सपनों का घर खरीदने में सहायता मिलेगी। श्री अमरेन्द्र त्रिपाठी, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय ने RERA के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। श्री एम जी वैजीनाथ, मुख्य महाप्रबंधक, REHBU कॉर्पोरेट केंद्र, मुंबई ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक देश में गृह ऋण में नंबर एक है। पारदर्शिता एवं न्यूनतम प्रभार के कारण घर खरीदने वालों ने बड़ी संख्या में भारतीय स्टेट बैंक में अपना विश्वास दिखाया है।

About Politics Insight