बेटी के लिए अजय-काजोल ने सिंगापुर में खरीदा अपार्टमेंट, जानें क्यों…???

(Pi Bureau)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और अभिनेता अजय देवगन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपने चिट-चैट को लेकर सुर्खियों में थे. दोनों की नोंक-झोंक फैंस को खूब पसंद आई थी. अब यह कपल फिर एक बार चर्चा में हैं. लेकिन इसबार उनकी चर्चा में आने को कारण उनका कोई प्रोजेक्‍ट नहीं बल्कि उनकी 15 वर्षीया बेटी न्‍यासा हैं. ख़बरों के अनुसार काजोल और अजय ने अपनी लाडली के लिए सिंगापुर में एक लग्‍जरी अपार्टमेंट खरीदा है. जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

आप सोच रहे होंगे अजय-काजोल ने न्‍यासा के लिए अपार्टमेंट क्‍यों खरीदा है. इसकी वजह न्‍यासा की एजुकेशन बताई जा रही है. न्‍यासा सिंगापुर के नामी यूनाईटेड वर्ल्‍ड कॉलेज ऑफ साउथ र्इस्‍ट एशिया में पढ़ती हैं. न्‍यासा को स्‍कूल बोर्डिंग की सुविधा दे रहा है लेकिन शांत स्‍वभाव की न्‍यासा को वहां का माहौल पसंद नहीं आ रहा है और वे अपने घर में रहना चाहती हैं. बेटी की खुशी के लिए काजोल और अजय देवगन ने सिंगापुर में अपार्टमेंट की तलाश शुरू की थी और आखिरकार उन्‍होंने एक अपार्टमेंट फाइनल कर लिया.

 

About Politics Insight