(Pi Bureau)
मुंबई : साल में एक बार फिल्म लाने वाले आमिर खान की इस साल की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दिवाली पर रिलीज़ हुई है. कमजोर कहानी के कारण सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है. फिल्म क्रिटिक्स और सेलेब्रिटीज को भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने निराश किया. कवि और नेता कुमार विश्वास से लेकर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श तक ने फिल्म को कमजोर बताया. कुमार विश्वास ने टि्वटर पर लिखा है- आप लोग भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जरूर देखें. हम अकेले ही क्यों ठगे जाएं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान देखी, टाइटल एकदम ठीक है, ठग लिया. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी इसे निराशाजनक बताया. उन्होंने 2 स्टार दिए. क्रिटिक कोमल नाहटा ने लिखा- बड़ी निराशा हुई. बड़े पैमाने पर रिलीज बड़े स्टारकास्ट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हतोत्साहित करती है.
राइटर भावना अरोड़ा ने लिखा- सुना है आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में बहुत ओवर एक्ट किया है. उन्हें कटरीना कैफ को हर्जाना देना चाहिए. फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल ने इसे साल की सबसे बड़ी डिजास्टर बताया. यूजर्स भी फिल्म को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स की बात करें तो एक ने लिखा है- मूवी का पहला हाफ बेकार है. स्क्रीनप्ले धीमा है. स्टोरी घटिया है. मैं सिनेमाहॉल में हूं और ट्विटर देख रहा हूं इसका मतलब आप समझ सकेत हैं कि मूवी कैसी है. इससे रेस-3 ज्यादा बेहतर थी.प्रतीक मिश्रा नाम के दूसरे यूजर ने लिखा- ठग्स देख रहा हूं. लेकिन कोई मूवी को देखने के इच्छुक नहीं है. सभी लोग अपने मोबाइल पर बिजी हैं. मूवी बहुत बोरिंग है और इसे देखना पैसे की बर्बादी है.