दिल्ली में आतंकी खतरे का अलर्ट, चौकसी बढ़ी !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों ने दावा किया कि अलर्ट मिलते ही दिल्ली की सुरक्षा को चाक-चौबंद किए जाने का निर्देश देते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शहर में प्रवेश के सभी बार्डरों समेत विदेशी सैलानियों के टिकने के स्थलों पर सुरक्षा एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मेट्रो, एयरपोर्ट तथा प्रमुख भीड़ भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि आतंकियों के टारगेट पर दिल्ली में पब्लिक मूवमेंट वाले इलाके तथा विदेश सैलानी हो सकते है और आईएसआईएस समेत कुछ अन्य आतंकी गुट दिल्ली में बड़े हमले की साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। अलर्ट में यह दावा किया गया है कि आतंकियों का एक ग्लोबल ग्रुप दिल्ली में बड़े हमले की प्लानिंग कर रहा है जबकि इस हमले के दौरान विदेशी सैलानियों को बंधक बनाकर बड़े पैमाने पर तबाही को अंजाम दिया जा सकता है। यह खतरा दिल्ली एनसीआर के उन बड़े होटल्स पर भी है जहां विदेशी सैलानी ठहरते हैं। खुफिया एजेंसियों ने विदेशियों के एयरपोर्ट से उतरकर टिकने के सभी स्थलों समेत उनके घुमने के इलाके को भी सुरक्षा घेरे में लिए जाने के निर्देश जारी किए है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस तरीके से हमला फ्रांस के नीस शहर में किया गया था। जहां आतंकियों ने भीड़ वाले इलाके में कई लोगों को ट्रक से रौंद दिया था। इसे लोन वुल्फ अटैक का नाम दिया गया जबकि दुनिया के आतंकियों को इस तरह के हमलों के लिए लगातार उकसाया जाता है।

About Politics Insight