दिवाली के बाद बढ़े सोने के रेट, आज ये रहा 10 ग्राम का भाव

 फेस्टिव सीजन बीतने के बाद शादियों के सीजन में आभूषणों की खरीदारी के कारण सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई. गहनों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का रेट 80 रुपये की तेजी के साथ 32,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसी तरह चांदी भाव भी 150 रुपये की तेजी के साथ 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. सर्राफा कारोबारियों की माने तो शादियों के मौसम में बढ़ती मांग को देखते हुए आभूषण विक्रेताओं की ओर से सोने की लिवाली बढ़ी है. इसी कारण सोने के भाव में लगातार तेजी चल रही है.

शनिवार को 180 रुपये गिरा था सोने का भाव
हालांकि कीमती धातुओं की वैश्विक मांग कमजोर रहने से यह तेजी थम गई. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के 54 पैसे कमजोर होकर 73.04 के स्तर पर पहुंचने से आयात महंगा हुआ है. इससे भी सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा. पिछले चार कारोबारी सत्र में सोने का भाव 620 रुपये तक गिर गया. शनिवार को यह 180 रुपये गिरकर 32,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने की गिन्नी में 100 रुपये की तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 80-80 रुपये बढ़कर क्रमश: 32,150 रुपये और 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सोने की 8 ग्राम की गिन्नी का भाव 100 रुपये बढ़कर 24,800 रुपये प्रति इकाई रहा. चांदी भी सोने की राह पर रही. चांदी हाजिर का भाव 150 रुपये बढ़कर 38,150 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 235 रुपये बढ़कर 37,115 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

शनिवार को चांदी का भाव 400 रुपये घटकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. हालांकि चांदी सिक्कों का भाव स्थिर बना रहा. इसका प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 75,000 रुपये और बिकवाली भाव 76,000 रुपये रहा. वैश्विक स्तर पर सोमवार को सिंगापुर में सोना भाव 0.41 प्रतिशत गिरकर 1,205.50 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी भाव भी 0.11 प्रतिशत घटकर 14.23 डॉलर प्रति औंस हो गया.

About Politics Insight