रणवीर-दीपिका शादी के लिए इटली रवाना…कटरीना का आया चौंकाने वाला बयान…!!!

(Pi Bureau)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 14 और 15 नवंबर को होने वाली है. अनुष्का की तरह दीपिका भी इटली में ही रणवीर के साथ सात फेरे लेंगी. इस रॉयल शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट चर्चा में है. बताया गया है कि बहुत करीबी लोग ही इटली पहुंच रहे हैं. हाल ही में कटरीना कैफ ने बताया कि वे रणवीर और दीपिका के रिश्ते के बारे में क्या सोचती हैं.

करण जौहर के सेलेब्रि‍टी चैट शो कॉफी विद करण में कटरीना कैफ ने कहा कि वे राह देख रही हैं कि उन्हें कब रणवीर-दीपिका की शादी का कार्ड मिलेगा. वे इसके लिए उत्साहित हैं. समारोह के लिए सजना-संवरना चाहती हैं, लेकिन उन्हें पता है कि कार्ड नहीं मिलने वाला.

मालूम हो कि दीपिका, कटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड रही हैं. दोनों के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं माने जाते. कटरीना ने शो में कहा-  मेरी केमिस्ट्री रणबीर, आलिया और दीपि‍का से पर्सनली अलग-अलग है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशन पर कटरीना बोलीं- दोनों अच्छे दोस्त हैं. इस रिश्ते को स्वीकारना मेरे लिए मुश्क‍िल नहीं है, क्योंकि ये मुझे परेशान नहीं करता है.

आपको बता दें दीपिका रणवीर  की शादी सिंधी रीति-रिवाजों से होगी. इस शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी. इस लहंगे का रंग गुलाबी और पर्पल बताया जा रहा है जिसके साथ वह रीगल जड़ाऊ नेक्लेस पहनेंगी.

About Politics Insight