इंटरनेशनल महिला रेसलर से भिड गईं राखी सावंत…..पहुँच गईं अस्पताल..!!!

(Pi Bureau)

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत का नाम उनके अभिनय से ज्यादा उनके बड़बोलेपन को लेकर ज्यादा लिया जाता है. हाल ही में वह तनुश्री दत्ता विवाद को लेकर सुर्ख़ियों में रहीं, लेकिन अब वह एक अलग स्टंट के साथ वापस आई हैं. दरअसल राखी एक इंटरनेशनल महिला रेसलर के साथ वो भिड़ गईं और जिसके बाद वह अस्पताल भी पहुंच गईं.

हरियाणा के पंचकुला के ताऊ देवीलाल में CWE का रेसलिंग प्रोग्राम रखा गया था. जिसमें खली के साथ-साथ कई बड़े रेसलर शामिल हुए थे. इस आयोजन में इंटरनेशनल महिला रेसलर द रोबेल ने भी पंचकुला के रिंग की शोभा बढाई. उसने पंचकुला की महिलाओं को उससे फाइट करने के लिए ललकारा. वहां की किसी महिला में यह हिम्मत नहीं हुई लेकिन इसमें शामिल राखी सावंत से रहा नहीं गया और उन्होंने महिला रेसलर की चुनौती स्वीकार की और रिंग में पहुंच गईं.

राखी सावंत ने रोबेल के साथ पहले डांस कॉम्पटीशन के लिए कहा और रिंग में ही म्यूजिक प्ले हुआ. इसके साथ ही दोनों डांस करने लगीं और जैसे ही म्यूजिक बंद हुआ तो रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाया और जोर से जमीन पर पटक दिया. इसके बाद राखी बुरी तरह घायल हो गईं.

जब रोबेल ने राखी को पटका तो रिंग में ही राखी कम से कम 10 मिनट तक पड़ी रहीं. इसके बाद जब वो नहीं उठ पाईं तो वहां मौजूदा महिला सिक्योरिटी ने उन्हें उठाया और एम्बुलेंस में बिठा कर वहां पास के जरिकापुर में स्थित एक अस्पताल ले जाया गया. यहां पर कुछ देर के ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि राखी की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है और उन्हें कई हफ्तों तक पूरी तरह से बेडरेस्ट करना है.

About Politics Insight