चीनी कंपनी शियोमी ने 9 महीने में 40 लाख से ज्यादा रेडमी 3S बेच कर रिकॉर्ड बनाया !!!

(Pi Bureau)

 

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी ने बताया कि उनका स्मार्टफोन रेडमी 3S ऑनलाइन बाजार में सिर्फ नौ महीने में 40 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है.

 

कंपनी के जारी बयान के मुताबिक, अगस्त 2016 में लॉन्च हुए 6,999 रुपये कीमत वाले रेडमी 3S ने देश में स्मार्टफोन इंडस्ट्री की तस्वीर ही बदल दी है.

 

फीचर्स की बात करें तो यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें नया ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है. सस्ता रेडमी 3S 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. रेडमी 3S में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और f2.0 अपर्चर है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

 

मेटल बॉडी से डिजाइन किए गए इस फोन में 5 इंच की HD स्क्रीन है, जिसका वजन सिर्फ 144 ग्राम है और इसकी बॉडी रेडमी 2 की तुलना में 10% पतली है. परफॉर्मेंस के मोर्चे पर रेडमी 3S इस प्राइस रेंज में ज्यादातर फोन्स पर भारी पड़ता है.

About Politics Insight