(Pi Bureau)
मुंबई : बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कल एक दूजे के हमेशा के लिए हो गये. दोनों की शादी के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की गुड विशेज का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. दोनों ने इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को सिंधी और कोंकणी रीति रिवाजों से शादी की. अब दीपिका भवनानी परिवार की हिस्सा बन गई हैं.
रणदीप की शादी के बाद रणवीर के पिता यानि की दीपिका के ससुर जी बेहद खुश हैं. और उत्सुकता के चलते वो अपनी बहू को लेकर बिलकुल फिल्मी हो गये. रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने इंस्टा स्टोरी पर इसका खुलासा किया है. उन्होंने लिखा- सीनियर भवनानी ने आज कहा, ये दीवानी तो भवनानी हो गई.
इस नये नवेले जोड़े ने कोंकणी रिवाज के दौरान रणवीर ने सफेद कुर्ता पहना और दीपिका गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी. अपने लुक को ट्रैडिशनल टच देने के लिए दीपिका ने गोल्डन हैवी ज्वैलरी पहनी है. रणवीर ने माथे पर पारंपरिक पर्ल की ज्वैलरी पहनी है. कपल के दोनों वेडिंग आउटफिट सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं.
वहीँ दोनों तरह की शादी की रस्मों की एक-एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. सिंधी वेडिंग में रणवीर पिंक एंड गोल्डन कांजीवरम शेरवानी, सिर पर साफा बांधे रणवीर पूरे राजसी ठाठ-बाट में नजर आए. दीपिका ने लाल रंग का पारंपरिक लहंगा पहना है. माथे पर बिंदिया, मेहंदी लगाए दीपिका के हाथों में कलीरें बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.