दिवाली का त्यौहार बीत जाने के बाद से देश में पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के दामों में काफी गिरावट देखी जा रही थी लेकिन अब देश में शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही सोने चांदी की मांग भी तेज हो गई है और इसी वजह से देश भर में सोने चांदी के दामों में वृद्धि होनी भी शुरू हो गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में कल (शनिवार ) रात तक सर्राफा बाजार में सोने के दाम 135 रुपये बढ़कर 32,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे. इसके साथ ही देश भर में औद्योगिक इकाइयों में उठाव होने की होने की वजह से देश में चांदी की कीमतें भी 250 रुपये से बढ़कर 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आकर थमी है. सोने चांदी की कीमतों में आई इस तेजी ने भले ही देश के खरीददारों और आम आदमियों को थोड़ा निराश किया हो लेकिन लंबे समय से इस मार्केट में चल रही मंदी के बाद अब इन धातुओं की कीमतों में आई कमी ने सोने-चांदी के व्यापारियों के चेहरे पर ख़ुशी जरूर ला दी है.
इस मामले में कारोबारियों का कहना है कि देश में अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इस वजह से अभी सोने चांदी की मांग और भी बढ़ने वाली है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का रेट भी 135 रुपये बढ़कर 32,150 रुपये हो गया है.