नगर निगम ने जोन दो व छह में तीन स्थानों पर चिह्नित की जमीन , टूड़ियागंज व राजाजीपुरम में खुलेगा अन्नपूर्णा भोजनालय !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : शहर में अन्नपूर्णा भोजनालय के लिए नगर निगम ने जमीन चिन्हाकन का काम शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत पांच रपए में भरपेट खाना और 3 रपए में नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम ने जोन 2 व जोन 6 में जमीन चिन्हित की है। जमीनों के स्वामित्व व उपलब्धता तथा मौजूदा स्थिति को लेकर तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी गई है। बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा भोजनालय यूपी के सभी नगर निगमों में खोले जाएंगे। श्रमिकों के साथ गरीबों को भी सस्ता भोजन मिलेगा इसके लिए सरकार अलग से बजट देगी। शासन ने जमीन चिन्हित करने के निर्देश नगर निगम को दिए थे। नगर निगम योजना के लिए जोन दो व छह में जमीन चिन्हित की है। जोन छह में कन्हैया माधोपुर वार्ड में स्थित मल्हपुर गांव की करीब 0.632 हेक्टेअर (क्षेत्रफल लगभग 3000 वर्ग फिट) जमीन चिन्हित की गई है। यह स्थल हरदोई कानुपर बाईपास के पास दुबग्गा सब्जी मंडी चौराहे से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा जोन छह के भवानीगंज वार्ड में विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित आर्युेवेदिक कॉलेज के सामने सड़क की दूसरी पटरी पर टुंडियागंज इलाके में 400 वर्ग मीटर जमीन का चिन्हाकन किया गया है। नगर अभियंता के मुताबिक यह स्थल मु?य मार्ग से लगा हुआ है। इसके अलावा हरदीन राय वार्ड में राजाजीपुरम नए टैम्पो स्टैंड के पास एमआईएस चौराहे के पास लगभग 1800 वर्ग मीटर जमीन पड़ी है। इंजीनियरिंग विभाग की ओर से चिन्हित की गई भूमि की यथा स्थिति, स्वामित्व, उपल्ब्धता आदि संबंधित की रिपोर्ट तहसीलदार नगर निगम से मांगी गई है। तहसीलदार देशदीपक सिंह के मुताबिक स?पत्ति विभाग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

योजना में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाने की तैयारी है। संभावित मेन्यू में नाश्ते और खाने में पौष्टिकता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसमें नाश्ते में दलिया, पोहा, चाय, इडली सांभर होगा। खाने में दाल, चावल, सब्जी और रोटी होगी। सूत्रों की मानें तो अन्नपूर्णा भोजनालय का मसौदा तैयार हो चुका है। जमीन चिन्हित होते ही भोजनालय का निर्माण शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार करीब 14 नगर निगमों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में शुरू किया जाएगा।

 

 

About Politics Insight