देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है, ताकि वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके। वर्ष 2017 में अप्रैल से अक्टूबर महीने के मुकाबले इस साल समान अवधि में कंपनी ने विटारा ब्रेजा का प्रोडक्शन 10 फीसद बढ़ाकर 94,000 यूनिट्स कर दिया है।
मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स), आर. एस. कल्सी ने कहा, “गुजरात स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में पूरी क्षमता के साथ सालाना 2.5 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन कर रहा है। हम प्रोडक्शन बढ़ाने में सक्षम हैं। हमें विश्वा है कि कम वेटिंग पीरियड के साथा हम अपने ग्राहकों की कार खरीदने और स्वामित्व अनुभव को बढ़ाने में सक्षम होंगे।”
कंपनी के मुताबिक 2017-18 में मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा की 1.48 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री की है और लॉन्च के बाद से इसकी अब तक 3.57 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
मई 2018 में टू-पेडल टेक्नोलॉजी, ऑटो गियर शिफ्ट, को विटारा ब्रेजा में पेश किया गया। इसके साथ ही इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया।